लखनऊ में बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डों (सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और परिषदीय विद्यालयों) के लिए विद्यालय समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। अब 25 अप्रैल 2025 से अग्रिम आदेशों तक सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे।
आदेश में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों के हित में किसी भी प्रकार की बाहरी या खुले क्षेत्र की गतिविधियाँ जैसे पीटी, असेंबली या खेल कार्यक्रम न कराए जाएँ। बच्चों को लू और हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए यह निर्णय आवश्यक माना गया है।
यह आदेश जिला विज्ञान सूचना अधिकारी को जिले की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर अपलोड करने के निर्देश के साथ भेजा गया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधनों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती रहेगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी




