लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए अब 145 किलोमीटर लंबा स्टेट कैपिटल रिंग रोड बनाया जाएगा। यह रिंग रोड खास तौर पर भारी वाहनों जैसे ट्रक, ट्रेलर और कंटेनर के लिए होगा, जिस पर दोपहिया और हल्के वाहन नहीं चल सकेंगे। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और दुर्घटनाओं की आशंका भी घटेगी। यह रिंग रोड किसान पथ, आगरा एक्सप्रेसवे समेत अन्य प्रमुख हाईवे और एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा होगा। एलडीए और आवास विकास परिषद ने जमीन सर्वे का काम शुरू कर दिया है और प्रस्ताव तैयार होते ही इसे सांसद राजनाथ सिंह को भेजा जाएगा।
