Breaking नई दिल्ली

केंद्रीय बजट 2025-26, कल आम जनता के लिए होगी बड़ी घोषणाएं..

NDA की बैठक आज 71.57 Nilmani Pal31 Jan 2025 7:20 AM दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सांसद संसद भवन के अंदर जीएमसी बालयोगी सभागार में मीटिंग करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जिसमें बीजेपी के गठबंधन के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे. बजट सेशन की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों को संयुक्त संबोधन से होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वे पेश करेंगी. वित्त मंत्री शनिवार (1 फरवरी) को लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी PlayUnmute Loaded: 1.80% Fullscreen Also Read – ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं करने पर जब्त होगी गाड़ी, आदेश निकला संसद सत्र की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. एजेंसी के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और बहुमत का इस्तेमाल कर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए प्रमोद तिवारी ने कुंभ के राजनीतिकरण की भी आलोचना की और कहा कि इस आयोजन के दौरान वीआईपी की आवाजाही आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है.