Breaking नई दिल्ली

New Delhi : बजट सत्र आज से, पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होगा। बजट सत्र से पहले गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई।
संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि बजट सत्र में शुक्रवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। सोमवार से संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू कराई जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सभी दलों से सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि संसद का बजट सत्र सार्थक हो। रिजिजू ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। इसमें 36 दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की निगरानी में आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा तैयार सर्वेक्षण रिपोर्ट के जरिए जहां चालू वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा पेश होगा तो वहीं सरकार भविष्य की योजनाओं, प्राथमिकताओं के बारे में भी जानकारी दे सकती है।