गोरखपुर में मकर संक्रांति पर्व पर योगीराज गुरु गोरखनाथ की युगो से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज भी गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाई एवं पूजा अर्चना किया। मकर संक्रांति पर नेपाल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु आज गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। खिचड़ी मेले के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर देेश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ पर्व है लाखों श्रद्धालु इस दिन खिचड़ी चढ़ाने का कार्य करते हैं आज के दिन प्रातः स्नान ध्यान के पश्चात लोग दान करने के साथ ही खिचड़ी चढ़ाते हैं। युगो से चली आ रही परंपरा के अनुसार लाखों श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ा रहे हैं यह पर्व देश में विभिन्न नामों से जाना जाता है हर प्रदेश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है आज भी यह पर्व धूमधाम से मनाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि इस सदी का पहला महाकुम्भ प्रयागराज में प्रारम्भ हो चुका है, प्रयागराज में लगभग पौने दो करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने है। इसमें देश और दुनिया से आये हुए श्रद्धालु आज पहले अमृत स्नान करेंगे।उन्होंने लोगो से अपील किया कि इस अमृत स्नान के साथ सभी लोग आस्था के साथ मकर संक्रांति के पर्व को मनाएं. आप सभी को मकर संक्रांति की पुनः शुभकामनाएं। मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और धार्मिक स्थलों पर गंदगी ना करने की विशेष अपील की.




