Breaking

Sport : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंधी

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में शादी की. पीवी सिंधु की शादी में कई दिग्गज पहुंचे. उन्होंने वेंकट दत्ता साई से शादी की है. वे एक बिजनेसमैन हैं. सिंधु और वेंकट की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सिंधु की शादी में पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है.
पीवी सिंधु की शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ कुछ दिग्गजों को भी इनवाइट किया गया था. लेकिन यह सीमित लोगों के साथ ही पूरा हुआ. अब मंगलवार को रिसेप्शन होगा. इसमें कई दिग्गज पहुंच सकते हैं. सिंधु ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इनवाइट किया था. वे वेंकट के साथ खुद सचिन के घर पर गई थीं. सिंधु और वेंकट की शादी उदयपुर के होटल राफेल्स में हुई है.