मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को कई समान मिले। सुरक्षा बलों को 102 खाली एके 47 कारतूस दो खाली एसएलआर कारतूस एक 12-बोर कारतूस समेत कई हथियार मिले हैं।



