मुरादाबाद

Moradabad : डीएमआर ग्रुप में 27 प्रतिभाओं का किया सम्मान,एसएसपी मुरादाबाद ने भी की शिरकत

मुरादाबाद (सौरभ पुथिया ,संवाददाता ): डीएमआर ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल व चंद्रावती फिल्म मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज की 27 विभिन्न प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह शाल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियो द्वारा ज्ञान की देवी मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया।
आपको बता दे की डीएमआर ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल व चंद्रावती फिल्म मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में आज 15वें सम्मान समारोह का आयोजन डीएमआर हॉस्पिटल सभागार में किया गया। इसमें विभिन्न प्रतिभाओं सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मुरादाबाद अरविंद मलिक ने कहा कि डीएमआर द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में पहुंचने पर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और डॉक्टर मंजेश राठी का तो मैं विशेष आभारी हूं क्योंकि उन्ही के प्रयासों से मैं खड़ा हो सका हूँ। एक चिकित्सक का समाज में जो रोल होता है उसको डॉक्टर राठी विशेष रूप से निभा रहे हैं। जब मैं कोरोना कल में बीमार था उन्हीं के कारण में अपने पैरों पर खड़ा हो सका। समाज के लिए जो काम डॉक्टर मंजेश राठी कर रहे हैं इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेकर इस प्रकार के कार्य करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने मां को समर्पित कुछ लाइन भी कहीं। किसी के हिस्से में मकान आया, किसी के हिस्से में जमीन आई और मैं परिवार में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।।


इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद संतपाल अंतिल ने कहा कि हमें समझ में उन लोगों को ढूंढना है जिनके अंदर राष्ट्र को देने के लिए बहुत कुछ है। हमारे युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उनको तराशने की, यदि हम प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करेंगे तो समाज में एक संदेश जाएगा। जिससे एक सकारात्मक मैसेज लोगों तक पहुंचेगा। इसे दूसरे प्रतिभागियों को भी मोटिवेशनल व प्रेरणा मिलती है। श्री सतपाल अंतिल ने कहा कि समाज के प्रबुद्धजनों को आगे बढ़कर ऐसे कार्यक्रमों का नेतृत्व करना चाहिए, ताकि समाज में दबी पड़ी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिल सके।

डीएमआर हॉस्पिटल के एमडी डॉ मंजेश राठी ने कहा कि मेरे लिए यह फ़क्र की बात है कि आज मैं ऐसे सम्मान समारोह में सम्मिलित हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा सा था तो अपने दादाजी के साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों में जाता था जिससे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती थी। यह सब मेरे दादा, माता-पिता जी का ही आशीर्वाद है कि मैं इस मुकाम पर पहुंच पाया। मेरा मानना है कि जीवन में अहम् और वहम दोनों से दूर रहना चाहिए। आप यदि जीवन में आगे बढ़ते हैं तो दूसरों के लिए शिक्षा और चिकित्सा बांटिए। जिससे समाज और राष्ट्र दोनों का भला होगा तो वही कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बड़ी होती है हमारी सोच। जिससे हम समाज की प्रगति में उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते हैँ।

डॉ सुषमा राठी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है। शिक्षा हासिल करने के बाद इंसान जात-पात धर्म सबसे ऊपर उठ जाता है। ऐसे सम्मान समारोह में सम्मान पाने वालों के लिए व सम्मान देने वाले दोनों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। आज विद्वान अतिथियों ने जो अपने विचार यहां सजा के प्रस्तुत किए हैं उनसे हम सब मोटिवेट हुए हैं।

कार्यक्रम को अरविंद मलिक (उच्चतर न्यायिक सेवा, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मुरादाबाद) डॉ एसएस राणा ( आईआरएस, महानिदेशक विशेष सचिव भारत सरकार) श्रीमती किरण बाला (एचजेएस प्रथम अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद) अजीत सिंह (अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद) प्रमोद कुमार (पूर्व जिला जज, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत मुरादाबाद) डॉ मंजेश राठी (एमडी डीएमआर हॉस्पिटल) डॉक्टर सुषमा राठी (सीनियर डीएमओ रेलवे मुरादाबाद) अजय पाल सिंह (अधीक्षक भारतीय सीमा शुल्क मुंबई) शरद अग्रवाल (सीएमडी, हरसायमल श्यामलाल ज्वैलर्स मुरादाबाद) नवीन शरण निश्चल (समाजसेवी शिक्षाविद कवि रुड़की उत्तराखंड) किसान नेता ऋषिपाल सिंह, डॉक्टर ज्ञानेंद्र गांधी आदि ने संबोधित किया।

अंत में विभिन्न क्षेत्र की 27 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनके साथ-साथ उनके परिजनों को भी अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमोद कुमार (रिटायर्ड जज, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत मुरादाबाद) ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डीएमआर परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार एवं संचालक संजीव आकांक्षी और डॉ रत्नेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के संयोजक मदनपाल सिंह एडवोकेट ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।