Breaking दिल्ली नई दिल्ली

South Delhi : ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली..

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में घर मे घुसकर मां-बाप और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के देवली गांव में दिल दहला देने वाली घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से हत्या कर दी गई। जब बेटा सुबह की सैर से लौटा तो उसने अपने पिता, मां और बहन को खून से लथपथ पाया। घर के मालिक की आज मैरिज एनिवर्सरी थी,लेकिन यह खुशी का मौका काल का साया बन गया। मृतकों की पहचान पति राजेश (55), पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है।