मुज़फ्फरनगर का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद! आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जवान हुआ शहीद परिजनों में मचा कोहराम सोमवार को होगा अंतिम संस्कार। मुज़फ्फरनगर से एक दुखद खबर है यहां जनपद मु0 नगर के थाना शाहपुर के गांव शाहजुड़डी निवासी सेना का जवान विवेक देशवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया है । उक्त खबर से विवेक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जिले के थाना शाहपुर अंतर्गत गांव शाहजुड़डी के लाल विवेक देशवाल के बलिदान होने की जानकारी सेना अधिकारियों ने देर रात परिजनों को दी है जिसके बाद गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया है। शहीद विवेक के चाचा नरेंद्र की माने तो जवान का पार्थिव शरीर रविवार शाम तक मेरठ पहुंच जायेगा व् सोमवार की प्रातः गांव शाहजुड़डी पहुंचेगा। उन्होंने बताया की विवेक घर में इकलौता पुत्र था तथा उसकी पत्नी व् दो बच्चे एंव पिता है उसकी माता का अभी कुछ महीनो पहले देहांत हुआ है विवेक 2015 में सेना में भर्ती हुआ था थाना वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में थी।विवेक के चाचा ने बताया की आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान विवेक की शहादत की सूचना उन्हें अधिकारीयों द्वारा मिली है तो वहीं मामले में सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव शाहजुड़डी निवासी सेना के जवान विवेक देशवाल के शहीद होने की खबर मिली है हम लोग गांव में पहुंचे है परिजनों से भी बात चीत हुई है जवान का पार्थिव शरीर सोमवार यानी आज की प्रातः गांव में पहुंचेगा ।


