बागपत के बडौत में किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 8 दिनों से एनएच 709 बी हाईवे पर चल रहे हैं धरने में आज किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे दो दर्जन से ज्यादा किसान अर्धनग्न हो गए और कृषि कानून और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे किसानों ने सरकार से कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई है।
दरअसल बडौत में किसान यूनियन के बैनर तले पिछले आठ दिनों ने एनएच 709 बी पर धरना चल रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान और किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठे हुए है। जिसके चलते किसानों ने अर्धनग्न होकर नारेबाजी विरोध प्रदर्शन कर किया किसानों ने कृषि सुधार कानूनों के विरोध में एनएच 709 बी हाईवे टेंट लगा रखा है और दिन-रात धरने पर बैठे हुए हैं।उसी कड़ी में किसानों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। धरनेेेे पर बैठे किसान और किसान यूनियन कार्यकर्ताओं नेे आज अर्धनग्न होकर विरोध जाहिर किया। इस दौरान धरने पर मौजूद सभी किसानों ने सामूहिक रूप से अपने कपड़ेेेे उतार दिए और अर्धनग्न होकर कानूनों के खिलाफ विरोध जताया ।इस दौरान किसानों ने सरकार केेे खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे किसान जयवीर तोमर ने बताया कि हरियाणा पंजाब के किसानों के समर्थन के साथ यह धरना 8 दिन पहले शुरूूू हुआ था ।जो कृषि कानूनोंं के वापस लिए जाने के बाद ही खत्म होगा ।धरने पर बैठेे किसानों का कहना हैै कि जब तक सरकार सिंघु बॉर्डर और यू पी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की बात नहीं मानती तब तक वह लोग भी प्रदर्शन करते रहेंगे।



