Breaking आगरा

आगरा.एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भेजी शिकायती चिट्ठी अवैध खनन से MLA प्रतिनिधि द्वारा भारी वसूली की जांच की मांग IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने DGP उत्तर प्रदेश और अन्य अफसरों को लिखी है चिट्ठी थाना सैंया, थाना खेरागढ़ में हो रहा है भारी मात्रा में अवैध खनन ट्रक और ट्रैक्टर से विधायक महेश गोयल के प्रतिनिधि द्वारा होती है वसूली विधायक प्रतिनिधि के के त्यागी के माध्यम से 12 हज़ार प्रति ट्रक और 5 हज़ार रुपये प्रति ट्रेक्टर की है रही है वसूली प्रति रात्रि 4 लाख रुपये की वसूली का लगाया आरोप पत्र में अभी हाल ही में हुए खनन माफियाओं द्वारा की गई सिपाही सोनू चौधरी में विद्यायक प्रतिनिधि के हाथ होने की जताई आशंका एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।