Breaking

Lucknow : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों की रैली निकालकर उन्हें जागरूक किया गया

जिला स्वास्थ्य समिति,गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है मलेरिया दिवस के अवसर पर भारतीय आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर के छात्र-छात्राओं को मलेरिया से होने वाले कारण एवं बचाव से अवगत कराया गया भारतीय आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर के प्रधानाचार्य रूप त्रिपाठी एवं मलेरिया इंस्पेक्टर अशराजी बीसीसीएफ सुनीता चौरसिया विद्यालय के सभी अध्यापिकाओं द्वारा विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया स्कूल की प्रिंसिपल रूपा जी ने बच्चों को मलेरिया के लक्षण एवं बचाव बताएं असरार जी ने बच्चों को बताया मच्छरों से बचने के लिए घरों पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें फुल आस्तीन के कपड़े इस्तेमाल करें और अपने आसपास कहीं पर भी पानी जमा न होने दे फ्रिज कूलर गमले इनकी नियमित रूप से सफाई करें स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई रैली के माध्यम से समुदाय को समझने का प्रयास किया गया कि अपने आसपास कहीं पर भी पानी का जल भराव ना रखें असरारजी एवं स्कूल के बच्चों के साथ गृह भ्रमण किया गया गृह भ्रमण के दौरान लोगों के घर के कलर टायर गमले आज की जांच की गई और स्कूल के बच्चों को यह समझाया गया की कैसे मच्छर का लारवा इसमें पनप सकता है हर रविवार मच्छर पर वार का स्लोगन कहा गया है बीसीसीएफ शैलजाजी ने मलेरिया के खतरों से बचने के लिए चित्र के माध्यम से बच्चों को समझाया और बच्चों और हम सब ने शपथ ली कि अपने आसपास अपने घरों के अंदर कहीं भी पानी का जमाव नहीं रखेंगे।