Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : आईपीएस विजय कुमार यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिए यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक DGP मिला है। शासन ने IPS विजय कुमार को कार्यवाहक DGP बनाया है। विजय कुमार वर्तमान में DG विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इस पद के साथ ही वह DGP का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। 1988 बैच के IPS विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे। चर्चा है कि इसके बाद स्थायी DGP के नाम पर विचार होगा।
कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। पूर्व DGP मुकुल गोयल के हटने के बाद DGP आवास तिलक मार्ग अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी DGP न मिलने से खाली पड़ा है।