मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्गशीष की द्वितीया पर काशीपुराधिपति और काशिपुराधिनाथ के दर्शन कर प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की है। मुख्यमंत्री ने भक्तों की सहूलियत का ख्याल रखने और मंदिर की व्यवस्थाओं के विस्तार के निर्देश भी दिए हैं। यह 109वां मौका है, जब मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई है। मंदिर मे षोडषोपचार पूजन किया। इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन कर उनकी आरती उतारी।
