Breaking उत्तर प्रदेश बरेली

Bareilly : डंपर से टकराने के बाद फंसा सेंट्रल लॉक, आग बुझी तो राख हो गए थे आठ शरीर,सीएम ने जताया दुख

बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग गई, जिससे उसमें सवार सभी आठ बरातियों की मौत हो गई। रात करीब ढाई बजे सभी मृतकों की पहचान हो पाई। कार सवार लोग बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला। उधर, हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगत जनों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की