Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Mission Rojgaar :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन रोजगार ,393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

राजधानी लखनऊ के लोक भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पहले युवा सरकारी नौकरियों से वंचित थे लेकिन पिछले 6 साल में सरकार ने 6 लाख से ज्यादा नौकरी दी हैं। वहीं कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही यूपी है जहां पहले अराजकता और गुंडागर्दी थी। लेकिन अब ना सिर्फ निवेश बढ़ रहा है बल्कि युवाओं को नौकरी भी मिल रही है। उत्तर प्रदेश में 38 लाख करोड़ का निवेश जिस दिन धरातल पर उतरेगा उस दिन एक करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।