Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Good News : युवाओं के लिए अच्छी खबर,10 हजार युवाओं को 70 कंपनियां देंगी नौकरी

लखनऊ के IIT अलीगंज में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। मेले में 70 से ज्यादा कंपनियां शामिल हो रही है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएयट से डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या एमबीए क्वालिफाइड युवा मेले में हिस्सा ले सकते है। युवाओं के सिलेक्ट होने पर 8 से 45 हजार तक की नौकरी मिलेगी। जॉब सीकर्स यानी जॉब खोज रहे अभ्यर्थियों के लिए ये बेहतरीन अवसर हैं। इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां अभ्यर्थियों को 8 हजार से लेकर 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरियों का ऑफर देंगी। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से पहले अपने सभी सेक्टर डॉक्यूमेंट व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा।।जॉब फेयर में बेसिक क्वालिफिकेशन के साथ प्रोफेशनल क्वालिफाइड भी शामिल हो सकते हैं। सभी को उनकी योग्यता के अनुसार ही अवसर मिलेंगे। जॉब फेयर में कई कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर उन्हें वहीं पर ऑफर लेटर भी देंगी। जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जॉब फेयर में आई कंपनियों की लिस्ट बनाकर अलग-अलग अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के पर्ची को लेकर उसे सभी कंपनियों के साथ शेयर भी किया जाएगा।

ये कंपनियां हो रही शामिल
टाटा मोटर्स लि. लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लि, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि., जय भारत मारुती, अहमदाबाद, लावा इंटरनेशनल लि., याजाकी इंडिया लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., स्विगी जोमैटो, लखनऊ, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि., मिकी फोन प्रा. लि., अल्फासाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि., साई ऑटो कंपोनेंट्स प्रा. लि., ईपीएल लि., गुजरात, रॉकमैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लुधियाना, इंड-स्फिंक्स लिमिटेड, लुधियाना, माइक्रोमैक्स मोबाइल (भगवती प्रोडक्ट्स लि.), भिवाड़ी, एयरटेल लि., लखनऊ, सारथी मोटर्स लि., लखनऊ, आलसेक टेक्नोलॉजी लि., सहाना क्लोथिंग, तिरुपुर, पेटीएम प्रा. लि., रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कंपोनेंट्स, एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि., यूके.बी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., अमेजन, अहमदाबाद, स्टाफ एवं टेक्नोलॉजी प्रा. लि., वेलस्पन इंडिया प्रा. लि.,श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, लखनऊ, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लि.