Breaking उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur : बेटियों को बढ़ावा देने का सीएम योगी का सपना चढ़ा परवान ,यूपी के इतिहास में पहली बार रोडवेज का पहला महिला ड्राइवर का बैच तैयार

कानपुर( अनुज जैन ,संवाददाता ): महिला सशक्तिकरण के विकास को बढ़ावा देने के लिए यूपी रोडवेज बसों में महिला ड्राइवर जल्द ही दिखाई देंगी। सरकार ने साल 2021 में यूपी रोडवेज में महिला ड्राइविंग की परीक्षा और ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। कानपुर ट्रेनिंग सेंटर में 17 महिला ड्राइवर का पहला बैच ट्रेनिंग पूरी कर चुका है। खास बात यह होगी कि किसी प्रदेश में महिलाओं द्वारा रोडवेज बस चलाने का उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।

बुधवार को रोडवेज ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र कानपुर में पहली बार महिला ड्राइवर का बैच तैयार हुआ। जल्द ही रोडवेज बस की स्टेयरिंग बेटियों के हाथ में होगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया। इसके लिए पहले महिलाओं ने ड्राइविंग से जुड़ी हुई परीक्षा को पास किया। साल 2021 में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला बस चालक प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी। अब 17 महिलाओं का बस ड्राइविंग बैच ट्रेनिंग करके पूरी तरह से तैयार हो गया है।
सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाएं बस चलाने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं। इन महिलाओं के अंदर नए करियर के प्रति उत्सुकता भी दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रयास से एक नया आयाम बनकर सामने आएगा। जिसमें पहली बार भारी वाहन को सड़क पर महिलाएं दौड़ती हुई नजर आएंगी। ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली शालू पांडे ने बताया कि जब उन्हें पता चला था कि सरकार के द्वारा महिलाओं को रोडवेज में बस चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो उन्हें बहुत ही अच्छा लगा था।

क्योंकि सरकार के द्वारा महिलाओं के रोजगार और उन्हें पुरुषों के बराबर हक देने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें प्रशिक्षण मिल चुका है तो उनकी उत्सुकता और बढ़ गई है कि कब वह सड़क पर बस की स्टेयरिंग को घुमाते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक लोगों को पहुंचाने का काम करेंगी। प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल ने बताया कि अभी परिचालकों के रूप में महिला प्रशिक्षित ड्राइवर को भेजा जाएगा। इसके बाद फरवरी 2024 से यह सभी सड़कों पर बस चलाती हुई नजर आएंगी।