फ़िरोज़ाबाद ( राजू ,स्टेट हेड ) : जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी , राममदन राम, मुख्य चिकित्साधिकारी, संगीता, सिटी मजिस्ट्रेट, खण्ड षिक्षा अधिकारी/ प्रभारी बेसिक षिक्षा अधिकारी, अभिनभ शर्मा, प्रबन्धक यू0आई0डी0ए0आई0, लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय, एम0पी0सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के साथ-साथ समिति के अन्य रजिस्ट्रारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं यू0आई0डी0ए0आई, लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के सम्मुख आधार पंजीयन, अपडेषन, प्रमाणीकरण से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के निदान हेतु सुझाव एवं मार्गदर्षन प्रदान किया गया। इसके प्रमुख बिन्दु निम्नवत् हैः-
1-जनपद फिरोजाबाद में आयु वर्ग 0-5 वर्ष में आधार नामांकन की प्रगति 33 प्रतिषत है। अतः आयु वर्ग 0-5 वर्ष आधार नामांकन की प्रगति को तेजी से बढ़ाया जाना आवष्यक है।
2-आयु वर्ग 5-18 वर्ष तक की आबादी के लक्ष्य के सापेक्ष 98 प्रतिषत तथा ओवरआॅल जनपद की 100 प्रतिषत आबादी के आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं।
3-भारत सरकार/ उ0प्र0सरकार की मंषानुरूप 0-5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों का आधार जनरेषन प्रतिषत बढ़ाने के लिये सम्बन्धित रजिस्ट्रार को जिलाधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया तथा 5-7 वर्ष तक की आयु वर्ग एवं 15-17 वर्ष तक आयु वर्ग की आबादी का अनिवार्य रूप से# बायोमेट्रिक अपडेषन का कार्य निःषुल्क एवं शीघ्र कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया। बायोमेट्रिक अपडेषन का कार्य निःषुल्क है।
4-स्थायी एवं अस्थायी केन्द्रों पर पारदर्षिता सुनिष्चित किये जाने हेतु अनिवार्य रूप से एक बैनर लगाये जाने की भी अपेक्षा की गई। जिस पर यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित की गई दरों एवं आधार से सम्बन्धित सार्वजनिक महत्व की सूचनाओं का भी स्पष्ट रूप से अंकन हो।