Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी ने 1,573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को बांटा नियुक्ति पत्र

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधनी लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार में मिशन रोजगाक के तहत 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटा और बधाई दी। इस दौरान प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण भी मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र पाने वाली स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा, आप सभी स्वास्थ्य विभाग की तरक्की और जनता की सेवा के लिए काम करना हैं।
बता दें कि इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सभी 75 जनपदों के लिए 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति की गई है। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने सभी नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, आप सभी स्वास्थ्य विभाग की तरक्की और जनता की सेवा के लिए काम करना हैं।