Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो उस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जायः प्रमुख सचिव गृह

लखनऊ(DNM NETWORK): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशो के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बैठक कर निर्देश दिये है कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने के पूर्व ही आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि जहां से भी पी0ए0सी0 व एस0डी0आर0एफ0 की मांग हो रही हो वहां तत्काल बिना किसी विलम्ब के भेजा जाना सुनिश्चित किया जाय। संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार तत्काल व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारी निरन्तर ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण अवश्य करते है ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाय।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि बाढ़ राहत व बचाव कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता कतई न बरती जाय। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलाधिकारियों की पी0ए0सी0 व एस0डी0आर0एफ0 की मांग के साथ ही तत्काल ईधन सहित वाहन आवश्यकतानुसार भेजना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि अभियान की समाप्ति के बाद वाहन की व्यवस्था तुरन्त अगले मोर्चे के लिए रवाना कर दिया जाय।मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह आज लोक भवन स्थित सभागार कक्ष में सचिव गृह श्री ए0वी0 राजामौलि, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, श्री के0एस0 प्रताप, विशेष सचिव गृह, डा0 अनिल कुमार सिंह तथा कमाण्डेन्ट एस0डी0आर0एफ0, श्री सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ उपस्थित थे जिसमे बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यो हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
बैठक में निर्देश दिये गये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बच्चों महिलाओं व बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता पर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहंुचा दिया जाय। उन्होंने कहा कि मवेशियों को भी संभावित बाढ़ से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित आम नागरिको के लिये राहत सामग्री का वितरण भी आवश्यकतानुसार सुनिश्चित कराया जाय।बैठक में बताया गया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के दैवीय व मानव जनित आपदा से निपटने हेतु व विभिन्न प्रकार के राहत व बचाव कार्यो को सकुशल कराने हेतु राज्य आपदा मोचन बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लक्षित 10 हजार 200 आपदा मित्रो मे से अबतक 7952 आपदा मित्र/आपदा सखी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
वर्तमान समय में एस0डी0आर0एफ0 की तीन कंपनियो की 9 टीमों को जनपद वाराणसी, इटावा, मीरजापुर, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद एवं लखनऊ में व्यवस्थापित है जिसके आवागमन हेतु 18 ट्रक, 6 बस, 12 ट्रेवलर, 17 टीयूवी, 12 बोलेरो व 5 एम्बुलेंस है। दूर संचार के माध्यम से टीमों के संपर्क व्यवस्था हेतु 20 मोबाइल, 60 हैण्ड हेल्थ सेट, 17 सेटेलाइट फोन एवं 4 बी0जी0ए0एन0 टर्मिनल उपलब्ध है। एसडीआरएफ की 3 कंपनियों की 9 टीमे तैनात है जिनमें प्रत्येक टीम में 30 कार्मिकों की जनशक्ति उपलब्ध है।