लखनऊ (राजू ,स्टेट हेड): नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग इसी माह संविदा पर 600 अवर अभियंताओं (जेई) की भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 15 दिन में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।भर्ती प्रक्रिया में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरों का चयन होना है। विभाग के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। पूरी प्रक्रिया की उच्च स्तर से निगरानी की जा रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील की है कि किसी प्रलोभन में न आएं। कोई लालच दे रहा है तो शिकायत करें। आवेदकों की मेरिट तैयार की जा रही है। इसी माह इंटरव्यू होंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 7930 अभ्यर्थियों और इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के पदों के लिए 2570 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कहना है कि युवाओं को रोजगार देने के लिए विभाग प्रयासरत है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लगातार युवाओं को अपने साथ जोड़ रहा है। तकनीक के इस्तेमाल से भर्तियों और तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा रहा है।



