लखनऊ (DNM NETWORK): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशो के अनुपालन में प्रदेश में सुरक्षित एवं सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण मे कावड़ यात्राएं आयोजित कराये जाने हेतु प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार ने आज योजना भवन मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दे रहे थे। कावंडयात्रा के सकुशल आयोजन के लिए जनपदों मे की गयी तैयारियों की जानकारी जनपदवार प्राप्त कर निर्देश दिये गये कि आम जनमानस के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुये और अधिक बेहतर ट्राफिक प्लान बनाया जाय।उन्होंने कहा कि ट्राफिक प्लान बनाते हुए इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाय कि कावड़ यात्रा सहित आम नागरिक को भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि ट्राफिक प्लान का व्यापक प्रचार प्रसार इस उद्देश्य से कराया जाय कि आम नागरिकों को आवागमन हेतु चिन्हित वैकल्पिक रूट की जानकारी समय से प्राप्त हो जाय।
प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक आज योजना भवन में लखनऊ, अयोध्या तथा बरेली मण्डलों के मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने संबधित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावंड़यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों व दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर आवश्यकतानुसार उचित कार्यवाही समय से सुनिश्चित करेगे। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी अवकाश पर नही जायेगे।
संजय प्रसाद ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान अफवाहों को फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने यह भी कहा सम्बन्धित जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य किसी भी प्रकार की संवादहीनता नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के साथ ही पीए सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। उन्होेंने घाटों पर गोताखोर एवं जल पुलिस की आवश्यकतानुसार व्यवस्था बनाये रखने के साथ मोबाइल शौचालय एवं प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों पर गहरे जल की सीमा पर जल बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
संजय प्रसाद ने कावंड मार्गों को ठीक बनाये रखने के साथ ही साथ मार्गों के किनारे बने हुए नालों की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एण्टी वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ डाक्टरों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव गृह ने हाईवे पर पडने वाले अस्पतालों के ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के साथ साथ शिव मंदिरों पर भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरा एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु वालंटियर्स से भी आवश्यकतानुसार मदद लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कावंड मार्गों एवं घाटों पर निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए।



