अयोध्या के थाना कैंट सहादत गंज चौकी क्षेत्र के तोगपुर कोरी टोला मोहल्ले रहने वाले बुजुर्ग मां-बाप ने अपने बड़े बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है उनका आरोप है कि प्रॉपर्टी को लेकर मेरा बड़ा बेटा ताराचंद तन्हा हम लोगों को मारता पीटता व भद्दी भद्दी गालियां देता है। और सारे पैसा छीन लेता है। जब छोटा बेटा बोला तो बोला हम अपने मां बाप को चाहे गोली मार दे चाहे उनके साथ जो करे तुम मत बीच मे बोलो. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के पास जाते थे लेकिन हम लोग की कोई सुनवाई नहीं होती थी। हम लोगों को फर्जी फर्जी मुकदमा मैं फंसाया गया।आठ- नौ मुकदमा हमारे ऊपर लगाया है। वहीं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।दरअसल ताराचंद तन्हा के पिता फूलचंद सिविल कोर्ट में सरकारी नौकरी करते थे।बता दे कि बड़े बेटे ताराचन्द्र को 2010 में शिक्षा विभाग में नौकरी मिली इसके पहले भी प्रार्थी व उसकी पत्नी तथा गुलाबचन्द्र से ताराचन्द्र व उसकी पत्नी शान्ती देवी का व्यवहार ठीक नहीं था। ये दोनों मकान को लेकर आये दिन विवाद करते रहते थे इससे तंग आकर प्रार्थी ने 26 अक्टूबर 2015 को किराये पर मकान लेकर पत्नी व गुलाबचन्द्र के साथ रहने लगा। प्रार्थी की छोटी बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री है तथा गुलाबचन्द्र कोचिंग में पढ़ाता है। इन दोनों लोगों ने मिलकर करमअली पुरवा में जमीन खरीद कर मकान बनाया जहां प्रार्थी व उसकी पत्नी वर्तमान में रह रहे हैं।
