Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने एबिल्टी हेल्थकेयर का किया उद्घाटन

लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में गोमतीनगर लखनऊ में एबिल्टी हेल्थकेयर का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनो के प्रति कृत संकल्पित है। दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक सहायता देने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एबिल्टी हेल्थकेयर मे आर्टिफ़िसल अंग प्रत्यर्पण का कार्य किया जाएगा, जिससे दिव्यांगजनो के जीवन को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में मदद प्राप्त होगी ।