महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर स्थित राजमंदिर के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम उस समय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो लोगो को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई तो उन दोनों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुई जिसके बाद दो अभियुक्तों को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया की दो अभियुक्त के पास से चेकिंग के दौरान प्रतिबन्धित दवा 1200 कैप्सूल प्राक्सस्पास बरामद किया गया है दोनो को हिरासत में लेकर एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के आगे की कार्यवाई की जा रही ।


