Breaking बस्ती

जनपद बस्ती में पहुचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को किया सम्बोधित

बस्ती जनपद के राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचे।जहाँ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस
निकाय चुनाव में 11मई को मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देते हुए सरकार की उपलब्धियो को बताया ,उन्होंने कहा कि हम सब जानते है बस्ती प्रभु श्री राम के जन्म के यज्ञ की भूमि है।
आजादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया था।पिछली सरकारों ने बस्ती को कहा पहुँचा दिया था। आज बस्ती एक नए ओज और तेज के साथ नीति नए प्रतिमान दिखाने का काम कर रही है
बस्ती में किसी माता बहन को धुंए के ढ़ूंढ़ में फेफड़े खराब नही होने देंगे।इसलिए हमने उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देने का काम किये हैं। प्रधानमंत्री जी के कारण भारत का मान बढ़ा है वैशिक के
समय सब अब भारत की तरफ देखते है इसी मुंडेरवा में सपा और बसपा ने किसानों पर गोलियां चलवायी थी और हमने नई चीनी मिल बनवा दी।डबल इंजन की सरकार ने करोङो लोगो को शौचालय,
मकान,जनधन योजना के खाते खोले गए,220 करोड़ो लोगो को वैक्सीन फ्री में लागई गयी ।युवकों के हाथों में तमंचे पकड़वाए जाते थे आज हमने टेबलेट देने का काम किया है,उनके टेलेंट को।टेक्नोलॉजी के
साथ जोड़ने का काम कर रहे हैयही उत्तर प्रदेश है आज यहाँ शोहदों का आतंक नही है बस्ती में 12 हजार 8 सो 62 लोगो को बस्ती में आवास दिया है। बस्ती में 14,6,65 लोगो को 12 हजार पेंशन डबल
इंजन की सरकार दे रही है जितना विकास डबल इंजन की सरकार ने किया है बीजेपी के डबल इंजन के विकास के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने का काम कीजिये
सभी प्रत्यशियों को बुला कर सीएम ने पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।