मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में कहा कि वर्ष 2017 से पहले उन्हें गोंडा से देवीपाटन मंदिर पहुंचने में 4 घंटे लगते थे। वहीं पिछले दिनों नवरात्र के पहले दिन मात्र 45 मिनट में गोंडा से मंदिर पहुंच गये। आप सोचिए कि वह कौन लोग थे, जो सड़क, बिजली, गरीबों के आवास, नाले, गलियों का सारा पैसा हड़प जाते थे। ऐसे माफिया को आज हमने जेल के अंदर बंद करके रखा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया। पहले कोई पूछता ही नहीं था कि बलरामपुर में कभी मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन जल्द ही मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कर दिया जाएगा। यहां पर हमने मां पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय देने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि देवीपाटन कमिश्नरी के बारे में कोई सोचता था कि यहां तीन-तीन मेडिकल कॉलेज बनेंगे। आज बहराइच और गोंडा में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि बलरामपुर में हॉस्पिटल का कार्य पूरा हो गया है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बलरामपुर के लोगों को लखनऊ वाया दिल्ली जाना होगा या कहीं और जाना होगा तो उन्हे अब बहराइच में ही एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई-नई नगर पालिकाओं का गठन हो रहा है। आपके यहां दो नगर पंचायत का सीमा विस्तार हुआ है। जय शहीद भी अब नगर पंचायत बन रही है।
