बलरामपुर ( योगेंद्र उपाध्याय ,संवाददाता ) :धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बलरामपुर स्थित घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गयी है . बलरामपुर के उतरौला में छांगुर बाबा के अलावा उसके सहयोगियों की संपत्ति पर भी बुलडोजर चला है . बाबा छांगुर की इमारत के अवैध हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर गिरवाया है. छांगुर बाबा ने मधुपुर में एक घर बनाया था. यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा को धर्मांतरण रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है.वही धर्मांतरण के आरोपों का सामना कर रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि उसे ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगा.सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएँगी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है एटीएस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छांगुर के धर्मांतरण गैंग में 18 सदस्य हैं. अब तक छांगुर समेत 4 गिरफ्तार हो गए हैं और 14 की तलाश जारी है. गोंडा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया व पुणे से इनके रिश्ते सामने आए हैं.दावा है कि इनके नेटवर्क ने जड़ें, तहसील और न्यायालयों तक जड़ें बनाई थीं. उतरौला में तालाब कब्जाने और पुणे में 16 करोड़ की जमीन खरीद की साजिश थी. सीजेएम कोर्ट लिपिक की पत्नी को साझेदार बनाया गया था. गैंग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अवैध धर्मांतरण की साजिशों में जुटा था . हालांकि एटीएस की कार्रवाई से छांगुर गैंग के मंसूबों पर पानी फिर गया.
