लखनऊ: कोरोना संक्रमण से इस वर्ष शहर में पहली मृत्यु हुई है। 60 वर्षीय महिला की बुधवार को मृत्यु हो गई। साथ बड़ी संख्या में रोजाना मरीज भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 35 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में तीन भर्ती मरीजों समेत कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 120 पर पहुंच गया है। हालांकि कोविड से मृत्यु की बात पर केजीएमयू और सीएमओ कार्यालय के मत अलग-अलग हैं।



