Breaking उत्तर प्रदेश मैनपुरी

Mainpuri Election : अखिलेश को मिला शिवपाल का साथ, बोले- नेताजी के बाग को अब हम अपने खून पसीने से सीचेंगे

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का साथ अखिलेश यादव को मिल गया है। उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में सपा का साथ देने का एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने… उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से…।