लखनऊ

Lucknow : एंबेड परियोजना क्षेत्र तेलीबाग के 25 बस्तियों में डेंगू मलेरिया जागरूकता रथ चलाया जाएगा

लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ) : फैमिली हेल्थ इंडिया, गोदरेज एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एंबेड योजना के तहत तेलीबाग क्षेत्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलीबाग चिकित्साधिकारी डॉ रुचि बांगा व चौकी प्रभारी तेलीबाग राजेंद्र यादव ने डेंगू मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर फैमिली हेल्थ इंडिया के बीसीसीएफ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया की बस्तियों में रहने वाले निवासियों को आईसी/बीबीसी गतिविधि के माध्यम से डेंगू मलेरिया बीमारी होने के कारण, बचाव, रोकथाम एवं मच्छर के जीवन चक्र के साथ ही बुखार होने वाले रोगियों को तत्काल खून की जांच शीघ्र पूर्ण इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र थारू ने बताया की बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं और झोलाछाप डॉक्टरों से बचें।
इस अवसर पर मौजूद वार्ड पार्षद पूनम मिश्रा, आशा सुभाषिनी आशा बीना जायसवाल आशा रेनू दीक्षित व महिला मोर्चा महामंत्री अपर्णा भारती, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जिला सहसंयोजक जयश्री शर्मा, सब इंस्पेक्टर शुभम मेहंदीयान, हेड कांस्टेबल आकाश गुप्ता व स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।