गौंडा

Gonda : इलाज के दौरान मरीज की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

गोण्डा करनैलगंज(जिला संवाददाता प्रिंस कुमार):- धरती पर भगवान का दूसरा स्वरूप माने जाने वाले डाक्टर ही यदि अपनी जिम्मेदारी निभाना भूल जाएं और मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ करना शुरू कर दें तो इससे जहां एक ओर डाक्टर भगवान हैं यह गरिमामयी शब्द की मर्यादा तार तार होगी वहीं दूसरी ओर मरीज की जिंदगी तबाह हो जायेगी। कुछ इसी तरह का मामला करनैलगंज तहसील मुख्यालय पर करनैलगंज – लखनऊ हाइवे स्थित वरदान हॉस्पिटल का सामने आया है, जिसमें गोकुल प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्रा. निर्मल पुरवा,वनगांव द्वारा स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बीते 13/3/2003 को वह अपने लड़के पवन कुमार को उपचार हेतु करनैलगंज के वरदान हार्दिपटल मे भर्ती कराया था जिसकी सभी जांच रिपोर्ट डाक्टर द्वारा नार्मल बताई गई। और कहा गया कि इलाज हेतु आप दो लाख रु.का प्रबन्ध कीजिए। आरोप है कि इसी बीच दूसरे दिन 14 मार्च को डाक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया और उसके 15 मिनट बाद मेरे लड़के पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में पीड़ित पिता द्वारा अस्पताल के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं यह भी आरोप है कि लड़के की मौत के बाद अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए। वही यहां भी सवाल खड़ा होता है कि अगर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था तो अस्पताल चल कैसे रहा था और किसके संरक्षण में चल रहा था यह सवाल कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग को घेर रहे हैं तथा कई बार पेपरों में प्रकाशित भी हुआ है कि कर्नलगंज कस्बा में मानक विहीन व बिना डॉक्टर के अस्पताल चल रहे हैं उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका जीता जागता उदाहरण आज की घटना को देखकर लगता है।