गौंडा

Gonda: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए बंद रहती है लिफ्ट

गोंडा (प्रिंस कुमार,जिला संवाददाता):- जिला अस्पताल अपने कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है लेकिन तब यहां के आला अधिकारी और खुद स्वयं उपमुख्यमंत्री फीडबैक में ऑल गुड बोल कर चले जाते हैं इसीलिए यहां के जिम्मेदार चिकित्सक व कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं जिसका खामियाजा गोंडा जिला अस्पताल के मरीजों को भुगतना पड़ता है जोकि जग जाहिर है यही हाल जिला महिला इमरजेंसी वार्ड का भी है यहां पर महिलाएं अक्सर प्रसव पीड़ा शुरू होने पर इमरजेंसी में दिखाने जाती है लेकिन रात के अंधेरे में कर्मचारी चैन की नींद सोते हैं जिसका खामियाजा प्रसव पीड़ा हो रही महिलाओं को उठाना पड़ता है क्योंकि महिला अस्पताल में रात में लिफ्ट बंद रहती है जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तब जाकर वह फर्स्ट फ्लोर पर डॉक्टर को दिखा पाती है जब इस संबंध में लिस्ट पर लगे इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया गया कि पता किया जाए की प्रसव पीड़ा में महिलाएं जीना कैसे चाहेंगी और लिफ्ट है तो आखिर बंद क्यों है लेकिन वह सारे नंबर दिखावे के थे सब नंबर बंद थे और जब सीएमओ गोंडा को कॉल करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर भी नॉट रिचबल आया था अगर ऐसे रहा और जीना चढ़ने गर्भवती महिलाओं के साथ कोई अनहोनी घट गई तब कौन जिम्मेदार होगा। ऐसी कमियां स्वास्थ्य विभाग में अक्सर पाई जाती हैं जो कहीं ना कहीं सवालिया घेरे में रहती हैं