फ़िरोज़ाबाद ( रामवीर सिंह ,संवाददाता ):मंगलवार को समय 9 बजे सुबह लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे पर 48.700 पर एक फोर्स सवारी गाड़ी RJ07TA4620 की सवारियां लघुशंका के लिए रुके थे ,फोर्स सवारी गाड़ी में लखनऊ की तरफ से ही आ रही इको स्पोर्ट कार DL9CAS8512 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही 5 लोगांे की मृत्यु हो गयी और 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतकों को मोर्चरी में भिजवाया गया। मृतकों की जानकारी होने पर पता चला है कि मृतक बाबुलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष, नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष, कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष, राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र 38 वर्ष, मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता है। इसी प्रकार से घायलों जानकारी प्राप्त होने पर नेहा पत्नी राकेश 25 उम्र, बेबी पुत्री मोहनराम 28 उम्र, राकेश पुत्र मोहनराम 35 उम, एक बच्चा 7 उम्र, विनोद पुत्र अर्जुनराम 50 उम, परसराम पुत्र शिबुराम 35 उम, ओमप्रकाश पुत्र गणेश 48 उम्र ( ड्राइवर फोर्स गाड़ी), आभास गुप्ता पुत्र प्रह्लाद गुप्ता 23 वर्ष, वैष्णवी गुप्ताद पुत्री प्रहलाद गुप्ता 20 वर्ष है घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रवि रंजन तत्काल ट्रामा हॉस्पीटल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और उन्होने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधीक्षक एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताई नही बरती जाए, बेहतर इलाज किया जाए। उन्होने मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर को भी निर्देश दिए कि वह घायलोें को हर सम्भव मदद करते हुए उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हे सूचित करें।




