BOLLYWOOD झांसी

JHANSI :समथर की रानी देविका राज की बिगड़ी तबीयत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सेहत का हाल लेने पहुंचीं मेडिकल कॉलेज

झाँसी :समथर की रानी देविका राज लक्ष्मी की तबीयत शनिवार शाम को अचानक खराब हो गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत का हाल लेने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मेडिकल कॉलेज पहुंची हैं।डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें चक्कर आ गया था। सूचना पर मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की टीम को समथर किला भेजा गया था। इसके बाद झांसी में उनका सीटी स्कैन कराया गया। अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। मौके पर भाजपा के नेता समेत पुलिस, प्रशासन के आला अफसर पहुंच गए हैं।