Breaking फ़िरोज़ाबाद

विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा नगर के पी डी जैन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर गरीब असहाय बुजुर्ग लोगों को 1200 सौ कंबल का वितरण कराया गया, यह सभी कंबल अपने अपने वार्ड के 80 सम्मानित पार्षद ब मंडल अध्यक्ष जी की 15-15 लोगों की सूची के अनुसार बांटे गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष श्री राकेश शंखवार जी सभी मंडल अध्यक्ष जी 76 माo पार्षदगण अपर जिलाधिकारी महोदय उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर थाना उत्तर इंचार्ज ब उनकी टीम एवं समस्त लेखपालों एवं तहसील की टीम द्वारा सभी कार्यक्रम बहुत अच्छी तरह से संपन्न कराए गए