
कानपुर में कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के कोपरगंज में मामूली विवाद पर होटल लग्जरी इन के कर्मचारियों ने प्रिंस होटल में काम करने वाले अमन बाजपेई (25) की रॉड से पीटकर की हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।
इस घटना के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जनाकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि मामूली बात पर बहस के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।


