लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ):फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से संचालित एंबेड परियोजना अंतर्गत नगरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराघाट की एएनएम कनकलता राय ने फरवरी माह के चौथे शनिवार को खरिका प्रथम ब्राह्मण टोला में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया एवं बताया कि सभी लोग अपना टीकाकरण समय पर करवाएं। इस मौके पर फैमिली हेल्थ इंडिया के बीसीसीएफ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने वहां मौजूद सभी महिलाओं को डेंगू व मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है उसकी जानकारी दी और बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, और 24 घंटे से अधिक बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं। और वहां मौजूद नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा घाट के चिकित्सा अधिकारी डॉ मेजर इमरान रहीम ने मलेरिया व डेंगू होने के कारण व बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पानी को ढक कर रखने, फुल कपड़े पहन कर, घरों से कबाड़, टूटे-फूटे बर्तन, टायर आदि को हटाकर मलेरिया की रोकथाम करें और साथ ही बताया कि सभी लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर आशा रेनू दीक्षित, आशा रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।




