Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

योजनाओं के आगाज और मेधा के सम्मान से सजेगा यूपी दिवस, राज्यपाल और CM करेंगे आगाज

लखनऊ ( राजू ,स्टेट हेड ):राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे। यूपी के चार चेहरों को ‘यूपी गौरव’ सम्मान भी दिया जाएगा। यूपी के विभिन्न जिलों में प्रस्तावित लाइट मेट्रो परियोजनाओं में जर्मनी सहयोग करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने यह प्रस्ताव दिया। महिला कल्याण विभाग ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत 2023 में प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे सोमवार को जिलों में कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहीदपथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले फ्लाईओवर को अगले सप्ताह शुरू करने की तैयारी है
रामलला की प्रतिमा साढ़े पांच फुट उंची खड़ी मुद्रा में बनेगी। इसके लिए शालिग्राम पत्‍थर की तलाश पूरी हो गई है। मंदिर ट्रस्‍ट के सदस्‍य कामेश्‍वर चौपाल को नेपाल की गंडकी नदी के इलाके से इस पत्‍थर की व्‍यवस्‍था के लिए भेजा गया था। उन्‍होंने बताया कि 7 फीट गुणा 5 फीट आकार की शालिग्राम की शिला निकाल ली गई है। जनकपुर में बसंतपंचमी के पर्व पर 27 जनवरी को इसकी पूरे विधि-विधान के साथ पूजन होगा। पूजन और साधु-संतों के अनुष्‍ठान के बाद शालीग्राम प्रतिमा को जनकपुर से अयोध्‍या लाया जाएगा। इसे लाने के लिए मधुबनी- दरभंगा रास्‍ते को चुना गया है।