Breaking आगरा

आगरा शहर में इन दिनों स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से कई मार्ग बंद है। तो वही कुछ लोग लापरवाही में जान जोखिम में डाल रहे है और सकरे पाइप में से गाड़ियों के साथ निकल रहे है ।

जब आप देखेंगे तो खुद चौक जाएंगे कि किस प्रकार से लोग जल्दबाजी में जान का खतरा तक मोल ले रहे है । विकास कार्यों की वजह से पुरानी मंडी चौराहे का रास्ता जो ताजमहल से आगरा किले को जोड़ता है वो बंद है । मार्ग अवरुद्ध है रोड पर बड़े बड़े पाईप पड़े है तो वही लोग इन सकरे पाइपों में से जान जोखिम में डालकर मोटर साइकिलें और साइकिलें निकाल रहे है। इतना ही नही कुछ स्थानीय युवक जिन्होंने इसको भी कमाई का धंधा बना दिया है ये छोटे-छोटे लड़के लोगो की बाइक अपनी जान जोखिम में डालकर इन पाइपों में से निकाल रहे है जिसके लिए वो प्रत्येक गाड़ी 10 से 20 रुपये ले रहे है । जब हमने लोगों से बात की तो वो मजबूरी तो बता रहे है साथ ही गलती भी स्वीकार रहे है।लोग किस प्रकार से अपनी गाड़िया इस पाइप में से निकाल रहे है वो वाकई खतरनाक है,कुछ गाड़ी वाले तो हमारे सामने ही गाड़ी समेत पाइप में फस गए जो बड़ी मुश्किल से पाइप से बाहर निकल सके। लोग बता रहे है कि रास्ता बंद होने से परेशानी हो रही है पर जान जोखिम में भी डाल रहे है । जो पुलिसकर्मी वहाँ तैनात है जब उनसे पूछा गया तो कहने लगे की कोई सुनता नही..वाकई कितनी लाचार पुलिस है।कैमरा चला तो वहाँ काम करने वाला ठेकेदार भी जाग गया उसने तुरंत अपने कर्मियों को लगाया और उस पाइप का रास्ता दोनों तरफ से बंद करवा दिया । सवाल ये की क्या पहले ये रास्ता बंद नहीं हो सकता था।