फ़िरोज़ाबाद ( राजू ,स्टेट हेड / रामवीर ,संवाददाता ):वित्त नियंत्रक महोदय बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा अपने पत्र दिनांक 22दिसम्बर 2022 के माध्यम से तथा इसके पूर्व जारी किए गए पत्रों के माध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है।तथा न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है।यह योजना 01अप्रैल 2005 में में लागू की गई थी ।जो कि स्वैच्छिक है।17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है।वित्त नियंत्रक महोदय के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है।तथा शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहा है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश, प्रदेश के लाखों लाख बेसिक शिक्षकों की तरफ से यह अनुरोध करता है कि वित्त नियंत्रक महोदय बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने सम्बन्धी तानाशाही पूर्ण आदेशों को निरस्त करने का कष्ट करें।साथ ही प्रदेश के शिक्षको कर्मचारियों के अभिभावक होने के नाते सभी को 01अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ देने का कष्ट करें। आज उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ फिरोजाबाद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दियाl ज्ञापन में मुख्य रूप से ओपी यादव आनंद प्रकाश श्याम मोहन आदेश यादव क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह आनंद चौक विक्रम सिंह श्याम मोहन ध्यान पाल सिंह विक्रम पाल सिंह दिनेश शर्मा सुरेंद्र पाल सिंह वीरभान सिंह हृदेश मिश्रा डीपी सिंह रमेश चंद्र अमित पालीवाल विक्रम पाल सिंह अमित कुमार सिंह नीरज यादव शशि राठी ममता सिंह नितेश जैन प्रज्ञा श्रीवास्तव वीरेंद्र धारिया असद मोहम्मद खान मुजफ्फर उल्लाह सुशील शर्मा रामस्वरूप दिवाकर विवेक जैन अरविंद यादव सुप्रिया वर्मा दीपक मिश्रा राय साहब मोहम्मद शाहरुख अंकित तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक गण उपस्थित हुए





