लखनऊ ( अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ) :सरकारी से लेकर निजी अस्पताल बुखार व डेंगू मरीजों की वजह से फुल चल रहे हैं। लखनऊ में अलग-अलग इलाकों से डेंगू के 23 मरीज मिले। इनमें से कई भर्ती हैं। बाकी मरीज दवा लेकर घर पर हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि चंदननगर में 5, सिल्वर जुबली में 1, इंदिरानगर में 4, चिनहट में 3, अलीगंज में 4 सरोजनीनगर में 3, मोहनलालगंज में 1, एनके रोड में 2 केस पाए गए। करीब 1400 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। तीन घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
सीतापुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बिसवां इलाके के एक युवक की बुखार से लखनऊ में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक को डेंगू संक्रमण हुआ था। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत की जानकारी से इंकार कर रहा है। जिला अस्पताल में डेंगू के दो नये मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कराकर इलाज शुरू करवा दिया गया है।
बाराबंकी जिले में डेंगू अब कोरोना से ज्यादा डरावना होने लगा है। बृहस्पतिवार को जिले में एक और महिला की डेंगू से मौत हो गई। साथ ही डेंगू से पीड़ित 12 नए मरीज भी पाए गए हैं जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक बुखार के मरीजों से भरे पड़े हैं। यहां पर इलाज और जांच के नाम पर महज औपचारिकता ही निभाई जा रही है। यही कारण है कि तीमारदार मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं। जिले में एक माह के अंदर आठ लोगों की जान डेंगू से जा चुकी है।
सुल्तानपुर जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में लोग लगातार डेंगू की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को डेंगू पीड़ित एक सिपाही मुशीर अहमद (34) की मौत हो गई। इसके साथ 34 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। डेंगू से जान गंवाने वाले सिपाही की तैनाती अयोध्या डीआईजी के कार्यालय में थी। डेंगू पॉजिटिव पाए जाने पर उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही एक माह के दौरान जिले में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।



