Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : यूपी में डेंगू ने पसारे पांव, प्रदेश में रोज मिल रहे हैं 100 से अधिक रोगी

लखनऊ ( सुमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ) : प्रदेश में बारिश थमते ही डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। हर दिन औसतन 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। पिछले 14 दिन में करीब 1800 डेंगू मरीज मिले हैं जबकि दो की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3607 मरीज मिले हैं। अचानक डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय टीम ने प्रदेश में डेरा डाल दिया है।
यूपी में सितंबर तक प्रदेश में 1820 मरीज थे, लेकिन 15 अक्तूबर तक यह संख्या बढ़कर 3607 पर पहुंच गई है। मरीजों की संख्या में इजाफे की वजह पिछले दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश बताया जा रहा है। केंद्र की टीम सोमवार को इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों में निरीक्षण करेगी।
यहां चल रहे बचाव कार्य भी परखेगी और जहां लापरवाही मिलेगी, वहां की टीम को गाइड करेगी। संयुक्त निदेशक (डेंगू) डा. विकास सिंघल ने बताया कि अभियान के तहत डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पिछले साल 14 अक्तूबर तक 15317 मरीज मिले थे, जबकि इस साल 3607 हैं। पिछले 14 दिन के हालात छोड़ दें तो प्रदेश में मरीजों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन पखवारेभर से बढ़ोत्तरी हुई है।