Breaking उत्तर प्रदेश मैनपुरी लखनऊ

MAINPURI NEWS :अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से पहली बार लड़ रहे विधानसभा चुनाव

मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को वह नामांकन दाखिल करने के लिए मैनपुरी पहुंचे । सीधे कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर अखिलेश ने नामांकन किया । अखिलेश यादव के आने से सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वहीं प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट मोड पर रहा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जिले में तीसरे चरण में चुनाव प्रस्तावित है। 20 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को अखिलेश यादव का नामांकन कार्यक्रम प्रस्तावित है।