मिर्ज़ापुर(वसी रिज़वी,संवाददाता ): विंध्याचल धाम में पहुंचेे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का श्रीसूक्त के मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया। सविधि पूजन अर्चन के साथ ही मंदिर परिसर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी के साथ ही महादेव का भी दर्शन कर नमन किया । उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी दर्शन पूजन किया । पूजन अर्चन उनके तीर्थ पुरोहित पशुपतिनाथ मिश्र ने कराया । मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के पश्चात विंध्य कारीडोर के निर्माणधीन खंभों तथा निर्माण कार्य को देखा। मुख्यमंत्री का काफिला पुरानी वीआईपी मार्ग से विंध्याचल धाम में पहुंचा । काफिले पर नजर पड़ते ही तैनात पुलिस के जवान अलर्ट हो गए । धाम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम माता विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई । इसके बाद वह मंदिर परिसर में ही विराजमान ऊर्ध्व मुखी महाकाली का दर्शन किया । इसके बाद वह महादेव का दर्शन कर महा सरस्वती के चरणों में नमन किया । मंदिर की परिक्रमा करने के बाद वह निर्माणाधीन कारीडोर का निरीक्षण कर जानकारी ली। पैदल ही वह निरीक्षण करते हुए न्यू वीआईपी मार्ग पर पहुंचे । वहां से लौटकर पुराने वीआईपी मार्ग पर आ गए । कारीडोर का निरीक्षण कर सीएम का काफिला मंडलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार के लिए निकल गया। जहा वह पार्टी के नेताओं से मुलाकात और विंध्य कारीडोर की समीक्षा बैठक में की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए निकल गए।
