Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

Lucknow : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मृतक आश्रित सेवायोजन के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित

लखनऊ( DNM NEWS AGENCY): मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मृतक आश्रित सेवायोजन के संबंध में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान दिवंगत हुये राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने के लिये जिन विभागों द्वारा रिक्त पदों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई है, वह जल्द से जल्द कार्मिक विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि आश्रितों के नौकरी हेतु आवेदन को जरूरत के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए मृतक आश्रित के परिवार को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।