BOLLYWOOD लखनऊ

Bollywood News : फ़िल्म “मल्लाह” के जरिए मैं अपने उत्तर प्रदेश में आ गया हूँ – मोंटी शर्मा

लखनऊ (अमित श्रीवास्तव ,संवाददाता ): रामलीला, सांवरिया, देवदास और ब्लैक जैसी दर्जनों फिल्मों में संगीत देने वाले मोंटी शर्मा शनिवार को लखनऊ पहुंचे वह हिंदी फिल्म ‘ मल्लाह ‘ में बतौर संगीतकार फ़िल्म में जुड़े हैं जिसके लेखक,निर्देशक मुकेश वर्मा हैं। हिंदी फ़िल्म का निर्माण ‘द श्री विश्वनाथ फ़िल्म’ के बैनर तले हो रहा है जिसके प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र वर्मा,आकांक्षा, अन्वेषा,डॉ नीना जैन है। वह इससे पहले वह हिंदी वेब सीरीज ‘दौलतागंज’ प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस प्रेस वार्ता के दौरान मोंटी शर्मा मीडिया से भी रूबरू हुए उन्होंने कहा कि ‘उनका परिवार मूलतः यूपी से जुड़ा है, इसलिए वह उत्तर प्रदेश से जुड़कर अपना योगदान देना चाहते थे जिसके लिए उन्हें हिंदी फ़िल्म “मल्लाह” के जरिए मौका मिला फ़िल्म की कहानी के अनुरूप बेहतर गाने कंपोज किये हैं जो जल्द लोगों को सुनने के लिए मिलेंगे मुझे पूरा विश्वास है हिंदी फ़िल्म ‘मल्लाह’ दर्शकों को जरूर पसंद आएगी ।

हमारा परिवार गोरखपुर से है –

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हमारा परिवार मूलतः इसी प्रदेश से है हमारे बाबा जी गोरखपुर में रहा करते थे. वह मुंबई जाकर बस गए लेकिन जुड़ाव यूपी से है. प्यारे लाल जी मेरे ताऊ हैं.यहां के खान-पान, तहज़ीब के बारे में बहुत सुना
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने ने कहा कि फ़िल्म के सिलसिले में लखनऊ पहली बार आना हुआ है. यहां के बारे में बहुत सुना बहुत है. यहां की तहजीब के बारे में, यहां के लजीज खान-पान के बारे में सुना है. अभी जितना देखा, बहुत अच्छा लगा. लखनऊ के लिए मेरे दिल में क्रेज था.इस प्रदेश में प्रतिभा बहुत है
यहां फिल्म सिटी बन जाने से यहां के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और फ़िल्म “मल्लाह” के जरिए मैं अपने उत्तर प्रदेश में आ गया हूँ आप विश्वास कीजिए जो मुझसे हो सकेगा वह अपने इस प्रदेश के लिए करेंगे ।
मोंटी शर्मा की अवर्डेड फिल्में –
2006 – फ़िल्म ब्लैक के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
2006 – फ़िल्म ब्लैक के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत का स्क्रीन अवार्ड
2006 – फिल्म ब्लैक के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर के लिए आईफा अवार्ड
2006 – फिल्म ब्लैक के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि संगीत के लिए जी सिने पुरस्कार
2008 – फिल्म सांवरिया के लिए नई संगीत प्रतिभा के लिए फिल्मफेयर आरडी बर्मन पुरस्कार
मनोनीत
2008 – फिल्म सांवरिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार
2008 – फिल्म सांवरिया के लिए संगीत के लिए सेट मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड
2014 – फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर के लिए लाइफओके स्क्रीन अवार्ड्स
2014 – फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के लिए सर्वश्रेष्ठ पृष्ठभूमि स्कोर के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार

वहीं फ़िल्म के निर्देशक केश वर्मा की बात करें तो उन्होंने समसामयिक विषयों पर तरकरीबन पचास से ऊपर नाटक लिखे और उनके नाटकों के मंचन पूरे देश में हुए और कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया वही अपने विषय वस्तु के लिए चर्चित नाटक ‘माई सैंडिल’ को माया सरकार में प्रतिबंधित भी किया गया था ।
फ़िल्म मल्लाह में यजुर मारवाह,विंध्या तिवारी, पुनीत वषिष्ठ सहित उत्त्तर प्रदेश के कलाकार सम्लित हैं।