लखनऊ : जनता की शिकायतों का निस्तारण जिला स्तर पर समय से हो जाए, इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार जोर दे रहे हैं। लेकिन, फीडबैक मिला है कि खास तौर पर जिलाधिकारी (DM) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बैठकों व शासन स्तर की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ही व्यक्त रहते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन मंगलवार को ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 6 बजे के बाद सभी विभाग बैठक करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से शासन के सभी विभागों और प्रदेशभर के जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। कहा गया है कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है कि विभिन्न विभागों द्वारा जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें आयोजित की जाती हैं।




